जमशेदपुर : मैं पहली बार रक्तदान 1992 में अपने साढू भाई के लिये कटक जाकर किया था । तब के बाद से आज तक मैं नियमित रूप से रक्तदान कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि 25 साल प्लस के सभी नौजवान युवक – युवतियों को साल में तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए । ऐसा करने से आप रोगमुक्त रहेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि आप रक्तदान कर किसी पर कोई एहसान नहीं करते हैं बल्कि स्वयं को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आप ऐसा करते हैं। इस लिए रक्तदान को लेकर अपने मन से गलत धारणा निकाल दीजिए ।
यह अनुभव साझा किया बागबेड़ा निवासी सुभाष मित्तल ने। 60 वर्षीय श्री मित्तल अबतक 87 बार रक्तदान कर चुके हैं। वो लोगों के लिए मिसाल है। सोमवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक में शनि भक्त मंडली के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में उन्होंने अपने जीवनकाल का 87 वां रक्तदान किया।