नवयुग समाचार
बहराइच। दिनांक 17.06.2025 को जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से हुजूरपुर की तरफ से आ रहा है । इस सूचना पर अर्जुनपुरवा तिराहा पर चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान वह व्यक्ति अर्जुनपुरवा से घूम कर काशीजोत की तरफ पगडंडी पर भागा । पीछा करने पर हम पुलिस वालो पर फायरिंग करने लगा, सुरक्षार्थ फायरिंग किया गया जिसमे उसके पैर मे गोली लगी ।

मौके पर जाकर उससे पूछताछ की गयी तो अपना नाम अमरेन्द्र उर्फ अमरेश यादव पुत्र काशीराम यादव निवासी मधनगर मनोहरपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती बताया । पूछताछ मे प्रथम दृष्टया बताया कि दिनांक 11.06.2025 को झाला तरहर के पास जो घटना घटी थी उसमे मेरे साथ विजय यादव पुत्र आधी यादव निवासी मधनगर मनोहरपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती, धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र प्रहलाद गुप्ता निवासी गिलौला थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती थे जिसमे मेरे हिस्से मे 1,00,000 रूपया मिला था जिसमे से 35,000 रूपया खर्च हो गया तथा 65,000 रूपया बचा था ।

मौके पर एक अदद कट्टा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस, एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 65,000 रू0 नगद बरामद हुआ । दिनांक 11.06.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 190/2025 धारा 309(6) बीएनएस मे अभियुक्त अमरेन्द्र उर्फ अमरेश यादव द्वारा घटना मे सम्मिलित होना तथा घटना कारित करना स्वीकार किया तथा पूछताछ मे बताया कि मेरे द्वारा कट्टा सटाकर तथा धर्मेन्द्र गुप्ता द्वारा आंख मे मिर्ची पाउडर डाला गया था । मानवीय दृष्टिकोण से अभियुक्त अमरेन्द्र उर्फ अमरेश यादव को उपचार हेतु सीएचसी पयागपुर भेजा गया है ।