थाना फखरपुर में चोरी की घटना का हुआ सफल अनावरण

चोरी करने वाले 02 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, उसके कब्जे से चोरी की एक झोले में एक अदद पेचकस ,एक अदद छिन्नी, एक अदद पिलास, चाँदी के पायल, चाँदी के सिक्के व 7050 रूपया बरामद


पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रूपेन्द्र गौड़ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक फखऱपुर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0स0-186/2024 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना फखरपुर, जनपद- बहराइच व मु0अ0स0-190/24 धारा 380/511/427/401 भा0द0वि से सम्बन्धित 02 अभियुक्त – 1. मुबीन पुत्र जुम्मन निवासी मुसियाना थाना लहरपुर जनपद सीतापुर 2.सलीम उर्फ पहुना उर्फ गोबरे पुत्र युसूफ उर्फ छल्ले निवासी जोलाहनपुरवा दा0 इटहाँ थाना नानपारा जनपद बहराइच गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक झोले में एक अदद पेचकस ,एक अदद छिन्नी ,एक अदद पिलास व चाँदी के पायल व चाँदी के सिक्के व 7050 रूपया बरामद कर लिया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
वादी मुकदमा अजय कुमार शुक्ला (ग्राम प्रधान) पुत्र श्याम नरायन शुक्ला निवासी शिशुवारा दा0 हैबतपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच ने दिनांक 12.05.2024 थाना फखरपुर पर सूचना दिया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में व वादी मुकदमा श्री विवेक कुमार पुत्र प्रभाकर प्रसाद आर्यावत बैक शाखा प्रबन्धक कुंडासर निवासी हाउस नम्बर 302 सेक्टर -18 इंदिरा नगर लखनऊ ने 14.05.2024 थाना फखरपुर पर सूचना दिया कि अज्ञात चोर द्वारा आर्यावर्त बैंक कुण्डासर जनपद बहराइच मे चोरी के से सम्बन्ध मे थाना फखरपुर में मु0अ0सं0190/2024 धारा 380/511/427 भा0द0 बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक श्री करूणाकर पाण्डेय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया । आज दिनांक 18.05.2024 को थाना फखरपुर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त -1. मुबीन पुत्र जुम्मन निवासी मुसियाना थाना लहरपुर जनपद सीतापुर 2.सलीम उर्फ पहुना उर्फ गोबरे पुत्र युसूफ उर्फ छल्ले निवासी जोलाहनपुरवा दा0 इटहाँ थाना नानपारा जनपद बहराइच से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक झोले में एक अदद पेचकस ,एक अदद छिन्नी ,एक अदद पिलास व चाँदी के पायल व चाँदी के सिक्के व 7050 रूपया बरामद कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त –
01. मुबीन पुत्र जुम्मन निवासी मुसियाना थाना लहरपुर जनपद सीतापुर
02. सलीम उर्फ पहुना उर्फ गोबरे पुत्र युसूफ उर्फ छल्ले निवासी जोलाहनपुरवा दा0 इटहाँ थाना नानपारा जनपद बहराइच

गिरफ्तारी का स्थान
ईदनापुर दा0 बिराहिमडीहा थाना फखरपुर जनपद बहराइच

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0स0-186/2024 धारा 457/380/411 थाना फखरपुर जनपद बहराइच

2. मु0अ0स0-190/24 धारा 380/511/427/411/401 भा0द0वि

बरामदगी –
एक झोले में एक अदद पेचकस, एक अदद छिन्नी, एक अदद पिलास, चाँदी के पायल, चाँदी के सिक्के व 7050 रूपया बरामद

आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0स0-186/2024 धारा 457/380 /411 ipc थाना फखरपुर जनपद बहराइच

2. मु0अ0स0-190/24 धारा 380/511/427 /401ipc

गिरफ्तार कर्ता टीम-
1. उ0नि0 श्री ओंमशंकर गुप्ता
2. उ0नि0 श्री अमित गुप्ता
3. हे0का0 रामनरेश
4. हे0का0 रामप्रसाद चौधरी
5. का0 कपिल कुमार
6. का0 अवी प्रकाश
7. का0 मुकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!