अनियंत्रित होकर खाई में गिरा गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्राली,हादसे में बाल बाल बचा चालक

सुजौली से गिरजापुरी जाने वाले मार्ग का मामला

तीन दिन पहले भी खाई में पानी के अंदर चला गया था गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्राली

चफरिया से गन्ना क्रेशर की तरफ जा रहा था ट्रैक्टर ट्राली


उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के सुजौली से गिरजापुरी की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर मीना रिसॉर्ट के पास एक गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिसे बड़ा हादसा होते-होते बच गया

पूरा मामला सुजौली थाना क्षेत्र के सुजौली से गिरजापुरी की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग का है जहां पर मीणा रिसार्ट के समीप एक गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्राली जो की चफरिया निवासी सुरेंद्र गुप्ता के खेत से गन्ना लाद कर क्रेशर की तरफ जा रहा था इसी दौरान अचानक गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गया चालक ने काफी संभालने की कोशिश की लेकिन बगल में ही मौजूद खाई में जाकर पेड़ से टकरा गया जिससे ट्रैक्टर और ट्राली को भारी नुकसान हुआ है हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई

हादसे के पश्चात मौके पर काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई
क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक ड्राइवर की सतर्कता के चलते कोई बड़ी हानि नहीं हुई है

करीब 3 दिन पहले भी रामपुर रेतिया गांव के दस पुरवा गांव के समीप लियाकत निवासी घूरेपुरवा का ट्रैक्टर ट्राली गाना लाते समय अनियंत्रित होकर खाई में पानी के अंदर चला गया था जिसमें कड़ी मशक्कत के पश्चात ट्रैक्टर और ट्राली को निकाला जा सका था लियाकत के मुताबिक किसी को चोट नहीं आई थी लेकिन ट्रैक्टर ट्राली को काफी नुकसान पहुंचा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *