कन्या प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया गया

माधौगढ जालौन विद्यालय में छात्राओं द्वारा मिट्टी/कला व पेपर क्राफ्ट का प्रयोग करते हुये अत्यंत मनमोहक रचनाओं का प्रदर्शन किया गया,तथा विद्यालय स्टाफ मे उपेंद्र सिंह (स०अ०), अबलाख सिंह (स०अ०) द्वारा छात्राओं को प्राक्रतिक वातावरण का एक्सपोजर विजिट करवाया गया व पेड़/पोधों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की व छात्राओं द्वारा पौधा रोपण किया गया ।

इसके अतिरिक्त आज ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद प्रथम दिन विद्यालय आगमन पर समस्त छात्राओं का रोली से टीका लगाकर व मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया कार्यक्रम का आयोजन उपेंद्र सिंह प्रजापति (स०अ०) के द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीर कुशवाह जी , उपेंद्र सिंह प्रजापति (स०अ०), अबलाख सिंह (स०अ०),अंशुमान द्विवेदी (स०अ०) व विद्यालय के प्रवंध समिति अध्यक्ष उमाशंकर राठौर की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *