पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अर्धसैनिक बल (BSF) व पुलिस फोर्स के साथ फखरपुर क्षेत्र में बाजार, भीड़-भाड़ व संवेदनशील स्थानों पर एरिया डोमिनेशन व फ्लैग मार्च किया गया

बहराइच

दिनाँक 19.03.2024 को लोक सभा चुनाव-2024 एवं आगामी त्यौहारों को शांत व सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा थाना फखरपुर पुलिस व अर्धसैनिक बल (BSF) के साथ कस्बा फखरपुर में बाजार, भीड़-भाड़ व संवेदनशील स्थानों पर एरिया डोमिनेशन व फ्लैग मार्च कर आमजनमानस को शांत व सुरक्षित माहौल में लोकसभा चुनाव व आगामी त्यौहारों (होली,रमजान)

को सकुशल सम्पन्न कराने का संदेश दिया गया एवं लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने एवं अफवाहों को फैलने से रोकने व आमजनमानस और क्षेत्र के व्यापारियों से वार्ता कर स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय लोगों में पुलिस की छवि का जायजा लिया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा,क्षेत्राधिकारी रुपेन्द्र कुमार गौड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *