पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में अभियोजन संवर्ग तथा सभी थानों के विवेचकों का न्यायिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।

बहराइच

भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023, व नवीन अन्य अधिनियम जोकि 01.07.2024 को लागू किया जाना है ।

उसके संबंध में दिनाँक 19.03.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में अभियोजन संवर्ग व पुलिस कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें अभियोजन संवर्ग के विभिन्न वक्ताओं द्वारा पुलिस अधीक्षक से विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी तथा न्याय में किये गये संशोधनों से सभी को अवगत कराया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को प्रोत्साहित किया गया कि नये अधिनियम लागू होने से पूर्व अधिक से अधिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रयास करें । ताकि नये कानून लागू होने के पश्चात भी पुलिस के सभी विधिक कार्य सुचारू रूप से चलते रहे ।

सयुंक्त निदेशक अभियोजन को निर्देशि किया गया कि निकट भविष्य में विभिन्न विषयों पर इसी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते रहे ताकि अधिक से अधिक पुलिस के विवेचकों एंव पुलिस कर्मियों को नये कानूनों के सम्बन्ध में प्रशिक्षित कराया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *