अलीगंज।अलीगंज तहसील क्षेत्र में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे जिसको लेकर राशन डीलरों के साथ बैठक कर सहयोग मांगा है। जिससे गरीब लोगों को इसका लाभ मिल सके। राशन डीलर के पास जाने पर अंत्योदय राशन कार्ड धारक को आयुष्मान कार्ड बनवाने की जानकारी दी जानी है।बताया गया कि इस बार फिर अंत्योदय कार्ड से आयुष्मान कार्ड का बनना तय किया गया।आयुष्मान कार्ड से इलाज 5 लाख तक रूपये का प्रवधान है। वही राशन डीलर भी सहयोग करें।उन्होंने बताया कि अब विभाग की ओर से कुछ अलग दायित्व सौपा गया है उस कार्य को करने व करबाने के लिये सहयोग अति आवश्यक है।अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम फिर से शुरू कर दिया है। वही 6 या 6 प्लस यूनिट है वे आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु पात्र है।वही उन्होंने राशन डीलरों से राशन वितरण व्यवस्था सुचारू तरीके से वितरण व वाहनों से खाद्यान समय पर उपलब्ध कराना आदि आदि पर भी चर्चा की गयी।इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक योगेन्द्र यादव अलीगंज धारणा चौहान पूर्ति निरीक्षक जैथरा अरुण कुमार खाद्य सुरक्ष अधिकारी गंगाराम पूर्ति निरीक्षक व डीलर मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश