प्राथमिक विद्यालय बौडी फतेउल्लापुर, ब्लाक तजवापुर में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा सम्पन्न करते प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार यादव।

परिषदीय स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू।

राम गांव/बहराइच:-बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जनपद बहराइच के सभी विद्यालयों में प्राथमिक स्तर व उच्च प्राथमिक स्तर में कोविद-19 समाप्ति के उपरांत काफी दिनों के बाद अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू कराई गई परीक्षाएं शुरू हुए आज द्वितीय दिवस को कक्षा 01में मौखिक, कक्षा 2 व 3 प्रथम पाली में गणित अर्थात अंको का जादू तथा कक्षा 4,5 में हिंदी विषय की परीक्षाएं कराई गई।तथा द्वितीय पाली में कक्षा 3,4,5 में संस्कृत पयुषम विषय की परीक्षा नकल विहीन सम्पन्न कराई गई। प्राथमिक विद्यालय बौंडी फतेउल्लापुर,मिर्जापुर,महरी,साईं पुरवा,नेवादा,राम गांव,धोबिया,भोगियापुर,बसौना माफी,रानीपुर,मैगला,सहित लगभग सभी विद्यालयों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं विभागीय नियम निर्देशों के अनुसार कराई गई। बहुत दिनों के बाद आज बच्चों ने एक बार फिर से वही पुरानी व्यवस्था के अनुसार परीक्षा देने के लिए पहुंचे,जिसको देखकर के बच्चों में उत्साह की लहर दौड़ गई, क्योंकि इससे पहले शासन प्रसासन के निर्देशानुसार बच्चों का मूल्यांकन कर अगली कक्षा में पदोन्नति प्रदान कर दिया जाता था। किसी भी प्रकार की कोई परीक्षाओं का आयोजन नहीं कराया जाता था, कक्षा 5 और 8 उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को टी सी निर्गत करते हुए अन्य विद्यालय में कक्षा 6 और 9 में नामांकित करने हेतु समझा बुझाकर,घर भेज दिया जाता था अब एक बार पुनः पहले जैसा परीक्षाओं का आयोजन होने से बच्चे अपने आप को बहुत खुश महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार यादव, कंचन गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, दीक्षा गुप्ता,दीक्षा वर्मा,सुनीता मिश्रा,राधे श्याम वर्मा,सुनीता सिंह,मो आरिफ सहित अन्य शिक्षक अपने अपने स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा सम्पन्न कराते हुए देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!