बहराइच
दिनांक 21.12.2024 को जिला जज बहराइच उत्कर्ष चतुर्वेदी, जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कारागार में उपलब्ध व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण कारागार परिसर का भ्रमण कर पुरुष बैरक, महिला बैरक, मेस, अस्पताल, बंदी पाकशाला, क्रीड़ास्थल, और अस्पताल वार्ड का जायजा लिया गया तथा बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और कारागार की साफ-सफाई की स्थिति का भी मूल्यांकन किया गया।
विशेष रूप से महिला बंदियों की स्थिति और उन महिलाओं के मामलों पर ध्यान दिया गया जिनके पास छोटे बच्चे हैं। ऐसे प्रकरणों की समीक्षा कर पुलिस स्तर पर विधिक कार्यवाही जल्द समाप्त करने के निर्देश दिए गए ताकि समयबद्ध तरीके से बेल आवेदन प्रेषित किए जा सकें। साथ ही जिला जज महोदय से अनुरोध किया गया कि समीक्षा उपरांत उचित मामलों में बेल की प्रक्रिया त्वरित कराई जाए।
इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए गर्म कंबल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों को निरंतर क्रियाशील रखने और जेल मैनुअल के अनुसार सभी व्यवस्थाएं बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।