देवों में सर्वप्रथम पूजनीय भगवान गणेश जी की पूजा व पंडाल निर्माण हेतु; श्री श्री विनायक समिति बिरसानगर – टेल्को के सदस्यों के द्वारा दिनांक 3 सितंबर 2023 को भूमि पूजन किया गया।
भूमि पूजन में मंत्रो उच्चारण पंडित रितेश पाठक ने किया। पूजन उपरांत पंडित रितेश पाठक ने उपस्थित सदस्यों को आदर्श पूजा का संदेश देते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखें की पूजा के दौरान आसपास के लोगों को कोई व्यवधान उत्पन्न ना होए।
वहीं उपस्थित अध्यक्ष विष्णु नाग ने भी मीडिया को बताया कि यदि हमारे पूजा, सदस्यों या पूजा पंडाल से किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न होने पर मेरे इस 7091435899 नंबर पर संपर्क करने का कष्ट करें। हम सहज ही आपका सहयोग करेंगे। अध्यक्ष विष्णु नाग ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया कि पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन 18 सितंबर की संध्या 7:00 बजे किया जाएगा, भगवान गणेश की पूजा 19 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा एवं संध्या 7:00 बजे गणेश वंदना व भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है,
भोग वितरण का कार्यक्रम 21 सितंबर को अपराह्न 3:00 बजे से किया जाएगा वहीं विसर्जन की तैयारी 22 सितंबर को अपराह्न 4:00 बजे से की जाएगी। भूमि पूजन के दौरान मुख्य संरक्षक सोनू सिंह एवं सतनाम सिंह, अध्यक्ष विष्णु नाग, पंडित रितेश पाठक, संरक्षक धीरज प्रताप सिंह एवं प्रदीप सिंह, सचिव अनूप बेहरा एवं राजा कुमार, उपाध्यक्ष सूरज कुमार एवं राहुल यादव, उपसचिव संजय लोहार एवं अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित दास समेत राजा, बजरंगी, अन्नु, मुकेश, दीपक, संजय, रोशन, अमन, कौशल, मन्नू, सोनू, रोहित शर्मा, वरुण कपूर आदि उपस्थित थे।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।