स्वर्ण जयन्ती पार्क रिसिया व इन्दिरा उद्यान का होगा कायाकल्प 

नवयुग समाचार

बहराइच 21 अगस्त। जनपद के प्रमुख स्वर्ण जयन्ती पार्क बभनी रिसिया व कपूरथला स्थित इन्दिरा गांधी उद्यान को अधिक जनोपयोगी एवं मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्यान विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें एमएलसी पदमसेन चौधरी के प्रतिनिधि विजय कुमार वर्मा, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा के प्रतिनिधि राजीव कुमार वर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सहित, परशुराम कुशवाहा तथा जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी व ईओ नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह मौजूद रहे।


बैठक के दौरान समिति द्वारा पार्कों में पेयजल की सुविधा के लिए आर.ओ., सुरक्षा के लिए पीआरडी जवानों की तैनाती व सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के साथ-साथ समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था कराये जाने का सुझाव दिया गया। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि पार्कों को जनोपयोगी बनाये जाने के सम्बन्ध में समिति की ओर से प्राप्त हुए सुझावों को कार्यान्वित कराया जायेगा।

डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए आर्कषक झूलों की स्थापना, कैंटीन व सिंथेटिक वाकिंग ट्रैक के साथ-साथ आवश्यकतानुसार उस्टबिन की व्यवस्था भी करायें। उन्होंने कहा कि पार्कों की उपयोगिता बढ़ने से आय में भी इज़ाफा होगा। डीएम ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि पार्कों को जनोपयोगी बनाये जाने हेतु विभाग स्तर से आवश्यक सहयोग भी प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *