अलीगंज l बार एसोसियेशन के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एल्डर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने शपथ दिलाई। समारोह में मुख्य अतिथि प्रत्याशी सदस्य वार काउंसलिंग उत्तर प्रदेश इलाहबाद श्रीमती राधा यादव एड.विधायक पुत्र सूरज राठौर सहित एल्डर्स कमेटी के चेयर मेन ब्लवीर सिंह राठौर सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।
गुरवार को अलीगंज बार एसोसियेशन के सभागार में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शेष तिवारी तथा सचिव प्रमोद कुमार सक्सेना स्वदेश मिश्रा कोषाध्यक्ष राघव शाक्य कनिष्ठ सदस्य शैलेन्द्र चौहान पुस्तकालय सदस्य प्रशांत सक्सेना कनिष्ठ सदस्य ब्रजेश शाक्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव कनिष्ठ सदस्य शिवांग दुवे जय कुमार शाक्य राकेश चंद्र दीक्षित संजय सिंह यादव अरुण कश्यप को श्रीमती राधा यादव (एड.)ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई साथ ही एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन बलवीर सिंह राठौर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शेष तिवारी ने शपथ समारोह कार्यक्रम में कहा कि सभी अधिवक्ताओं का सम्मान सर्वोपरि रहेगा। अधिकारियों से वार्ता करके जिन अधिवक्ता भाइयों के काम रूके हुए हैं उन्हें पूरा कराया जाएगा। सभी अधिवक्ताओं को एकजुट करके बार को मजबूत किया जाएगा। चुनाव हर वर्ष होते हैं इसमें हार-जीत बनी रहती है। जो साथी हमारे चुनाव लडे और रह गए उन्हें मायूस नहीं होना चाहिए। सभी पदाधिकारी समय-समय पर बैठक आयोजित करके रणनीति के तहत कार्य करेंगे। बार और बैंच का सामांजस्य बना रहे इसके लिए पूरा प्रयास रहेगा। इस मोके पर अलीगंज तहसील के अधिवक्ता प्रमोद मिश्रा पूर्व वार अध्यक्ष अलीगंज रामेन्द्र पाल पाण्डेय केशव सिंह सहित कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर नगर के सभान्त नागरिक सूर्य कांत गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश