बहराइच।थाना पयागपुर क्षेत्रान्तर्गत बीआरसी केन्द्र पर नवोदय विद्यालय परीक्षा की तैयारी कर रहे मेधावी छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा स्वेटर व किताबें वितरित कर उन्हें कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई करने को प्रोत्साहित करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।उल्लेखनीय है कि क्षेत्राधिकारी पयागपुर राहुल पाण्डेय व थाना प्रभारी पयागपुर करुणाकर पाण्डेय द्वारा नवोदय विद्यालय की कोचिंग हेतु एक अहम पहल शुरु की गयी है जिसमें थाना पयागपुर के 02 उपनिरीक्षक- उ0नि0 मनीष यादव व उ0नि0 धीरेन्द्र यादव तथा 02 अन्य अध्यापक- कन्धर्व कुमार मिश्रा व प्रवेश कुमार शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क नवोदय विद्यालय परीक्षा की कोचिंग देकर तैयारी करायी जा रही है।नि:शुल्क कोचिंग के माध्यम से नवोदय विद्यालय की परीक्षा में सफलता हेतु छात्र-छात्राओं के मदद मिलेगी। स्कूल के पश्चात चलने वाला यह कोचिंग कार्यक्रम थाने के पीछे स्थित सेमरा प्राथमिक विद्यालय, कांधी कुइयाँ प्राथमिक विद्यालय, बड़ागाँव प्राथमिक विद्यालय आदि विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित किया जाता है जिसमें गरीब घरों के बच्चे जो लग्नशील और परिश्रमी हैं उनके द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया जा रहा है ।मौके पर क्षेत्राधिकारी पयागपुर राहुल पाण्डेय, थाना प्रभारी पयागपुर करुणाकर पाण्डेय, उ0नि0 संदीप यादव तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।