मारपीट कर जान से मारने की, की कोशिश, दी तहरीर

अलीगंज। थाना अलीगंज के मोहल्ला राधाकृष्ण वृंदावन धाम कॉलोनी निवासी सुधेश कुमार पुत्र रामाधार नगर पालिका परिषद अलीगंज में लिपिक पद पर कार्यरत है। 6 फरवरी को शाम लगभग 2:28 बजे प्रार्थी का पुत्र आकाश अपने घर के पास सरकारी नल ठीक हो रहा था उसी के पास खड़ा होकर देख रहा था तभी आर.डी. आवासीय इण्टर कालेज के छात्र एक मोटर साइकिल पर छुट्टी में तीन छात्र बैठकर तेजी से निकल रहे थे तभी आकाश के सीधे टक्कर मार दी उसी समय आकाश ने कुछ कहकर घर की तरफ चल दिये उसी समय हर्षित यादव पुत्र विनोद कुमार यादव निवासी-कैल्ठा थाना

अलीगंज व अन्य साथियों के साथ आकाश के साथ पहले मारातोडी करने के पश्चात जान से मारने की कोशिश की। प्रार्थी के पुत्र आकाश का एक्सीडेण्ट हुआ था जिसके कारण आकाश के सिर में 34 टॉके थे जिसका इलाज चल रहा था उसी सिर पर हर्षित यादव व उनके अन्य साथियों ने हमला किया था जिसके कारण आकाश वेहाश हो गया जिसकी वजह से प्रार्थी को अपने पुत्र आकाश को फर्रुखाबाद सिटी हॉस्पीटल ले जाना पडा जिसका इलाज पहले से वही चल रहा था।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *