बाल श्रम के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए बहराइच पुलिस ने 05 बाल श्रमिकों का किया सुरक्षित रेस्क्यू।


थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, जनपद बहराइच

  • आज दिनांक 13.06.2025 को पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ नोडल अधिकारी ए0एच0टी0यू0 के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बालश्रम रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें थाना एएचटी जनपद बहराइच से उ0नि0 गर्जन प्रसाद मय टीम,
  • श्रम विभाग अधिकारी  सूरज तिवारी व एनजीओ के साथ थाना जरवल रोड व थाना कैसरगंज में अभियान चलाकर छोटे बड़े प्रतिष्ठान, कारखाने, उद्योगों, दुकान, निर्माण स्थलों आदि क्षेत्र के निर्माण में बालश्रम/भिक्षावृत्ति, एक युद्ध नशे के विरुद्ध के अंतर्गत संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रमिक रेस्क्यू अभियान चलाकर जरवल रोड कस्बे से 03 व कैसरगंज कस्बे से 02 नाबालिग बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराते हुए रेस्क्यू किया गया एवं नियोक्ताओं के विरुद्ध श्रम विभाग की टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी
  • तथा आम जनमानस को इस संबंध में जागरूक किया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए ऐसा करना दंडनीय अपराध है तथा इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,108,112,1076,181 आदि के संबंध में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

03:30