जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन एवं प्रबंधन के बीच शुक्रवार को दो दौर में अहम वार्ता हुई। सुबह 10 : 30 बजे से 11: 30 बजे तक प्रथम चरण की वार्ता हुई । जिसमें यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह तथा प्रबंधन की ओर से एचआर हेड प्रणव कुमार एवं ईआर हेड सौमिक रॉय उपस्थित थे ।

बाद में अपराह्न 2:45 बजे से शाम 4 : 30 बजे तक द्वितीय दौर की बैठक चली। जिसमें यूनियन की ओर से अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद , महामंत्री आरके सिंह एवं प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी , एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक रॉय शामिल थे।
बैठक के दौरान यूनियन के विचारों को प्रबंधन द्वारा ध्यान पूर्वक सुना गया। हालांकि बोनस को लेकर यह शुरूआती दौर की बैठक थी । यूनियन तमाम बातों को प्रबंधन के समक्ष रखी है। महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में बोनस को लेकर वार्ता हुई। आने वाले दिनों में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।