टाटा मोटर्स में 75 बार रक्तदान करने वाले का हुआ सम्मान

जमशेदपुर:

टाटा मोटर्स ब्लड डोनेशन सेंटर में 75 बार रक्तदान करने वाले टाटा मोटर्स कर्मी सह टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी व यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, ईआर हेड सौमिक राॅय, बीआईडब्ल्यू हेड मुनीष राणा , डीजीएम ( ईआर ) वरशील सहाय , शुबेंदु पटेल समेत यूनियन के सभी पदाधिकारी , कमेटी मेंबर एवं ब्लड कोआर्डिनेटर शामिल थे।

रक्तदान सबसे बड़ा व्यक्तिगत सीएसआर : हेड
प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी ने 75 बार रक्तदान करने वाले प्रवीण कुमार को शुभकामनाएं देते हुए रक्तदान के लिए औरों को मोटिवेट किये। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा सीएसआर है। यह आपका व्यक्तिगत सीएसआर है। इसके लिए दिल से आवाज निकलता है। उन्होंने पिछले दिनों 3 मार्च को यूनियन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की सफलता के लिए यूनियन समेत सबों को बधाई दिये। गौरतलब हो कि विगत दिन संस्थापक दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 2906 यूनियन रक्त संग्रहित हुआ था। जो बड़ा कीर्तिमान है।

प्रवीण कुमार श्रवण कुमार से कम नहीं: अध्यक्ष
यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि प्रवीण कुमार अबतक 75 बार रक्तदान कर चुके हैं। यह बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ-साथ वो अपने पिता का भी जिस रूप में सेवा कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि रक्तदान में प्रबंधन के सहयोग के बिना इतनी बड़ी उपलब्धि संभव नहीं था। प्रबंधन रक्तदान के प्रति जिस प्रकार से उदारता दिखाती है उससे रक्तदाताओं का हौसला बढ़ता है।

रक्तदान करने वाला महान: सौमिक राॅय।
ईआर हेड सौमिक राॅय ने कहा कि आप भले एक यूनिट रक्त दान करते हैं , लेकिन उस एक यूनिट से औसत चार जिंदगियां बचती है। प्रवीण जी ने 75 बार रक्तदान कर , 75 गुने 4 अर्थात 300 जिंदगियां बचा चुकें हैं। उन्होंने प्रवीण कुमार को इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद दिये। कार्यक्रम का संचालन वरशील सहाय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शुबेंदु पटेल ने किया। बुधवार को कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों ने रक्तदान भी किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *