जमशेदपुर टाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमिटि की एक बैठक 14 दिसंबर को आयोजित की गई। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रेस प्रवक्ता नवीन सुलंकी ने बताया कि बैठक में अक्टूबर और नवंबर 2023 में जमा हुए सभी आवेदनों पे विचार विमर्श किया गया। जिसमें कुल मिलाकर 47 आवेदकों के आवेदनों में से 30 को नियमानुसार उचित पाया गया। लाभुकों को लगभग 10 लाख 36 हज़ार रुपये की राशि का लाभ मिला। उक्त लाभुकों के नाम क्रमश :-प्रवीर कुमार घोष, गोपाल नाथ, ममता कुमारी, संजीत कुमार यादव, पवन कुमार, देवीराम हेम्ब्रम, मंधापति रामु, अजय कुमार सिंह, राकेश सिंह, तनवीर आलम, नीतू कुमारी, अनूप बारीक, स्टेनली जोसेफ, शेख तंजील बेग, तपन कुमार महतो, सुब्रत रॉय, रवि प्रसाद, दिनेश कुमार, एम चंद्रशेखर, हरि शंकर सिंह, हितेश कुमार मजूमदार, विनीत कुमार, रोहित कुमार शर्मा, घनश्याम सिंह, नितिन तिग्गा, अविशेक भौमिक, शैलेश कुमार सिन्हा और गौरव घोषाल है। बैठक में सेक्रेटरी अमितेश पांडेय, डॉक्टर एस एल श्रीवास्तव, एच एस सैनी, अनिल शर्मा, अजय भगत, अमित कुमार सिंह और मनोज शर्मा उपस्थित हुए।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।