टाटा स्टील लिमिटेड जन कल्याणकारी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती है :राम सिंह मुंडा

जमशेदपुर। संयुक्त ग्राम समन्वय समिति के संयोजक एवं भाजपा नेता राम सिंह मुंडा ने टाटा स्टील कंपनी प्रबंधन से आग्रह करते हुए कहा कि जेम्को गुरुद्वारा रोड चौड़ीकरण का कार्य कंपनी के संवेदक शीघ्र पूरा करे क्योंकि उक्त सड़क से हजारों की संख्या में प्रतिदिन गांव से शहर की ओर काम करने वाले कामगार के अलावा अनेक लोगों का आवागमन होता है। सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन से जेम्को गुरुद्वारा होते हुए साकची बजार, साकची बस स्टैंड, मानगो गोलचक्कर होते हुए एन०एच० 33 तक का कनेक्शन उक्त सड़क से ही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के 12 पंचायतों के लगभग 35 गांव के हजारों डेली मजदुर, कंपनी कामगार आदि का आवागमन उसी मार्ग से होता है। श्री मुंडा ने आगे कहा कि टाटा कंपनी का इंडियन स्टील एंड वायर कंपनी (कॉम्बी मिल) का कार्य प्रगति पर है उम्मीद है की स्थानीय बेरोजगारों को समायोजित करने में कंपनी अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी साथ ही सामाजिक दायित्व के तहत जिस तरह टाटा कंपनी समुदायिक विकास में अग्रणी का भूमिका निभा रही है

जैसे ट्राइबल कल्चरल सेंटर के माध्यम से आदिवासी कला संस्कृतिक का संरक्षण, एवं संवर्धन व आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप योजना CSR फंड के माध्यम से सामुदायिक विकास, टाटा फाउंडेशन के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट, आम जनता को सामाजिक विकास, शैक्षणिक विकास, आर्थिक विकास में कंपनी द्वारा किए गए जन सहयोग के कार्यों को भूलाया नहीं जा सकता वहीं प्राकृतिक आपदा गांव में भी हमेशा से कंपनी अग्रणी भूमिका निभाती रही है। पुनः उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास से ही सामाजिक विकास, व्यक्तित्व विकास, रोजगार एवं गांव राज्य व देश का विकास संभव है इस लिए देश में औधोगिक विकास में जन सहयोग भी होना चाहिए।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!