Legal Era Award: 14वें वार्षिक लीगल एरा अवार्ड्स 26 अप्रैल 2025 को आईटीसी मौर्या, दिल्ली में आयोजित वार्षिक लीगल एरा अवार्ड्स के दौरान टाटा स्टील को देश की सर्वश्रेष्ठ इन-हाउस लीगल टीम का पुरस्कार मिला। बताते चले कि इस पुरस्कार को भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और सोसाइटी ऑफ इंडियन लॉ फर्म्स के अध्यक्ष डॉ. ललित भसीन ने प्रदान किया।
इस अवसर पर टाटा स्टील के लीगल सर्विसेज विभाग के वरिष्ठ नेताओं ने पुरस्कार ग्रहण किया। उक्त के दौरान कानूनी उद्योग के दिग्गज, व्यावसायिक पेशेवर, अधिवक्ता, जीसी, सीईओ, न्यायपालिका के सदस्य और प्रख्यात न्यायविद पुरस्कार समारोह में भाग लिए, वहां कुल 19 कंपनियां फाइनल राउंड में पहुंचीं, जिनमें से टाटा स्टील भारत की सर्वश्रेष्ठ इन-हाउस लीगल टीम की श्रेणी में विजेता बनी।