
संतकबीरनगर। विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली को ‘De-novo’ (नए सिरे से) तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है। आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया।
मुख्य तिथियां:
- अर्हता तिथि: 01 नवम्बर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि (फार्म-19): 06 नवम्बर 2025
- नामावली का अंतिम प्रकाशन: 30 दिसम्बर 2025
पात्रता शर्तें:
शिक्षक मतदाता बनने के लिए आवेदक को अर्हता तिथि से पहले छह वर्षों में कम से कम तीन वर्ष तक माध्यमिक विद्यालय स्तर या उससे ऊपर के शैक्षणिक संस्थान में सम्पूर्ण कालिक (Full Time) शिक्षक के रूप में कार्य किया होना चाहिए।
अनिवार्य निर्देश:
आवेदन पत्र फार्म-19 पर जमा करना होगा, जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) का प्रतिहस्ताक्षर अनिवार्य है। फॉर्म संबंधित उप जिलाधिकारी या खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों में जमा किए जा सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी से समय पर आवेदन करने की अपील की है।