संतकबीरनगर।गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता सूची (निर्वाचक नामावली) तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि मंडलायुक्त, गोरखपुर की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
यह कार्रवाई निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियम, 1960 के नियम 31(3) के तहत की जा रही है। प्रक्रिया के अनुसार, प्रारूप-19 और प्रमाण पत्रों के साथ नोटिस जारी करने तथा सहायक अधिकारियों की सूची के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।