बिल्हौर: जनपद कानपुर नगर के बिल्हौर तहसील अंतर्गत बिल्हौर ककवन रोड स्थित इंडस इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस। उक्त अवसर पर निर्देशक डॉ एन एस परमार, डीन एडमिनिस्ट्रेशन नीरज कुशवाहा, डीन ह्यूमन रिसोर्सेज विजय कुमार दीक्षित एवं असिस्टेंट प्रोफेसर संजय त्रिपाठी ने उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षक के महत्व के विषय में संबोधित किया गया।
वही निधि, अनुष्का, अंजलि, शैलेश आदि विद्यार्थियों के द्वारा भी अपनी कविताओं के माध्यम से गुरुजनों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित सभी ने अपने-अपने गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। संस्थान के रजिस्ट्रार धीरज जोशी ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी संस्थान में शिक्षक दिवस मनाया गया। सम्मानित शिक्षकों एवं सहयोगी स्टाफ सभी को बधाई दी गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.माला त्रिपाठी ने किया। उक्त अवसर पर हिमतोष नारायण द्विवेदी, सुभाष मिश्र, हर्ष मिश्र, अभिषेक श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, अमोल दीक्षित, अनामिल मिश्र, पुरुषोत्तम, जावेद खान, आशीष कुमार, रुखसार, आकांक्षा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।