बिलासपुर, छत्तीसगढ़ । श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया गया। नूतन चौक स्थित सत्य साई हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अविनाश मिश्रा थे। संस्था संचालिका ममता मिश्रा ने संस्था के विषय में बताया एवं विद्या गोवर्धन, रेणु गौतम एवं ममता पाण्डेय को उनके विशेष सामाजिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ममता मिश्रा ने कहा कि बच्चियों को आज इतनी शिक्षा अर्जित करना जरूरी है कि वे अपना नाम पता तो लिख सकें।
कार्यक्रम में रंजना पाण्डेय, अल्पी सिदारा, प्रगति सिंह, संध्या चंद्रसेन, रविन्दु कुमार सिंह उपस्थित थे।