बहराइच आज सोमवार को जनपद के विकास खण्ड तजवापुर में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में शिक्षा विभाग द्वारा अर्ली वार्निंग सिस्टम पर आधारित एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विद्यालय ना आने वाले या किन्हीं कारणों से गैर हाजिर रहने वाले छात्रों का विश्लेषण कर ड्रॉपआउट दर में सुधार करने के टिप्स दिए गए , प्रशिक्षण सभागार में बी ई ओ तजवापुर अखिलेश कुमार वर्मा के निर्देशन में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज शिक्षकों को प्रशिक्षण संदर्भ दाता ए0आर0पी0 डॉ0 नंद कुमार शुक्ला, डॉ0 सगीर अहमद,अनूप कुमार मिश्रा, मोहम्मद हलीम,एवं सुनील परिहार ने प्रतिभागियों को पूर्व संकेत प्रणाली के घटक लक्षित छात्रों की पहचान, ट्रैकिंग रिस्पांस रणनीति, सामाजिक सुरक्षा योजना, मासिक समीकरण प्रपत्र, आदि भरने की विस्तृत जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में मौजूद प्रतिभागी प्रधानाध्यापकों से बी ई ओ तजवापुर ने कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्रों की अनियमित उपस्थिति तथा ड्रॉप आउट की दर में कमी लाने में सहायता मिलेगी। गांव में जन सहयोग तथा प्रभावित पी 0टी0एम0, एस0एम 0सी0 बैठकों में स्कूल नहीं आने वाले छात्रों के संबंध में आवश्यक सहयोग लिया जाए।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापको में आनन्द कुमार पाठक, विजय कुमार उपाध्याय ,भुवनेश्वर पाठक ,मृत्युंजय शुक्ला,अनिल कुमार सिंह,सतीस कुमार पाण्डेय,बृजेश कुमार गुप्ता,सुनील कुमार मिश्र,ब्रह्मेंद्र कुमार शुक्ल,संध्या सिंह,ज्ञानेंद्र पाल् आजाद,पूजा मिश्रा,चन्द्र शेखर नागवंशी,सुरेश कुमार यादव,गुलफिसा मुख्तार,कंचन गुप्ता,अनुप्रिया श्रीवास्तव,भारती त्रिपाठी,सुनीता सिंह,कार्यालय सहायक शिवम कुमार मिश्र,अब्दुल रहमान,अलीम अहम,अमित श्रीवास्तव सहित विकास खण्ड तजवापुर के सैकड़ो प्रधानाध्यापक उपस्थित रहें।