एसडीएम सीओ ने आगामी पर्वो को लेकर धर्म गुरुओं के साथ की बैठक।
अलीग़ंज।आगामी त्योहार ईद उल फितर के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे नगर के सभ्रांत नागरिक व धर्मगुरु मौजूद रहे। शनिवार को अलीगंज तहसील सभगार में उपजिलाधिकारी अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी व सीओ सुधांशू शेखर की अध्यक्षता में नागरिकों से त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।
आगामी त्योहार ईद उल फितर के मद्देनजर शांति पूर्वक सभी मनाये क्षेत्र के समस्त गांवों के सभ्रांत नागरिकों के साथ आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम प्रतीत त्रिपाठी ने कहा कि ईद का पर्व सौहार्दपूर्वक मनाएं।
उन्होने धार्मिक स्थलों पर बजने वालों लाउडस्पीकर की आवाज को सीमित रखने के निर्देश दिए। इस दौरान नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। साथ ही त्योहार सकुशल संपन्न कराने के लिए सुझाव भी मांगे।
इस दौरान नागरिकों ने प्रशासन का पूरा सहयोग करने तथा त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने का आश्वासन दिया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश