अलीगंज- यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन तक सतर्क है। अधिकारियों द्वारा निरंतर परीक्षा केन्द्रांे का निरीक्षण किया जा रहा है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए केन्द्र प्रभारियों को भी निर्देश दिए जा रहे है।
शनिवार को अलीगंज तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय ने तहसील क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज धुमरी, एचबीएल इंटर कॉलेज, मालती देवी इंटर कॉलेज जैथरा परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षो में लगे सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर की जांच पड़ताल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर, बिजली, पानी, शौचालय आदि सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का नियमित परीक्षण किया जाए।
साथ ही परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। अगर कही भी अनियमित्ता पाई गई तो ज़िम्मेदारो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश