जमशेदपुर। निःशुल्क तन्मयता एवं पूरी मानवता के साथ इलाज करने वाला श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल जमशेदपुर में 23 नवंबर 2024 को अपने आराध्य गुरु श्री सत्य साईं बाबा का कृतज्ञता और खुशी भरे दिल के साथ बाबा का 99वीं जयंती मनाया गया जहां अस्पताल के सारे कृतज्ञ कर्मी मौजूद रहे।
बताते चले की जमशेदपुर में इस अस्पताल की स्थापना 18 नवंबर 2022 को की गई थी जिसका उद्घाटन झारखंड के तत्कालीन गवर्नर रमेश बेस के हाथों हुआ था तब से यह अस्पताल निर्वाध्य मानव हित व राष्ट्र निर्माण के प्रति अपना संजीवनी बिखेरता रहा है। ट्रस्ट के अधिकारी TV Subba Rao ने बताया हैं कि अस्पताल में अब तक 28000 से ज्यादा मरीजों का ओपीडी एवं 1283 से ज्यादा डिलीवरी किया गया है।
वें बोले आज का विशेष दिन श्री सत्य साईं बाबा के जीवन और मिशन का सम्मान करने, अनमोल प्रेम और सेवा के दिव्य संदेश को फैलाने के लिए समर्पित है। आज के इस पावन अवसर पर ट्रस्ट के फार्मासिस्ट गौरव दत्ता ने कहा इस अस्पताल में सेवा और इलाज बिल से नहीं दिल से किया जाता है। बताया जाता है की श्री सत्य साईं बाबा का जन्म 23 नवंबर, 1926 को पुट्टपर्थी में हुआ था। पुट्टपर्थी दक्षिण भारत के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है, जहां श्री सत्य साईं बाबा की कृपा दृष्टि रहती है और इसे प्रशांति निलयम के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है “सर्वोच्च शांति का निवास”।
सत्य साईं बाबा आध्यात्मिक गुरु व प्रेरक व्यक्तित्व के थे, जिनके संदेश और आशीर्वाद ने पूरी दुनिया के लाखों लोगों को सही नैतिक मूल्यों के साथ उपयोगी जिंदगी जीने की प्रेरणा दी और दे रही है।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।