संतकबीरनगर। सोमवार को धर्मसिंहवा पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि मोनू निवासी सेवाइचपार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि थाना धर्मसिंहवा में एक गांव के व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि 8 फरवरी को उसकी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को आरोपी व एक सहयोगी के द्वारा शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले गया। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। मामले की गहनता से जांच करने के बाद आरोपी को पकड़ा गया है।