संतकबीरनगर।शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी को धर्मसिंहवा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के सेवाइचपार निवासी अंजेश राव पुत्र राजेन्द्र ने एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर फरार हो गया था। लड़की के परिजनों ने इस मामले में बीते दिनों धर्मसिंहवा थाने में केस दर्ज कराया था। पीड़ित पक्ष का आरोप था कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को दिनांक 9-1-2024 को बहला फुसलाकर युवक ने शादी का झांसा दिया था पीड़िता उसके झांसे में आ गई। धर्मसिंहवा पुलिस ने वांछित आरोपी को 16 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी मेहदावल राघवेन्द्र सिंह राठौर व थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा इंद्रभूषण सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव, कांस्टेबल अनिल कुमार, महिला आरक्षी पूनम गौड़ ने की है।