जाम की स्थिति को देखते हुए तहसीलदार ने संभाला मोर्चा,जाम में फंसी एंबुलेंस को जाम खुलवाकर निकलवाया
अलीगंज कस्बे में आए दिन तिराहों और चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।रोडवेज बस स्टैंड के सामने प्राइवेट बसें और वाहनों की वजह से अक्सर जाम रहता है।जाम के चलते आज 102 एंबुलेंस फंस गई,जिसमें मरीज होने के चलते एंबुलेंस लगातार सायरन बजाती रही,लेकिन न तो एंबुलेंस निकल पाई,न ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने जाम को खुलवाने की जहमति उठाई।तभी सामने से तहसीलदार अलीगंज गुजर रहे थे ।
उन्होंने एंबुलेंस के लगातार सायरन बजाने की वजह से तहसील दार अलीगंज संदीप कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए वह गाड़ी से उतरे और जाम खुलवाने में जुट गए उनके साथ उनके सुरक्षा कर्मी भी जाम खुलाबते नजर आए हैं।साथ ही तहसीलदार ने वहां मौजूद होमगार्ड को डांट लगाते हुए उनसे पूछा,आप लोगों के यहां होते हुए भी आखिर जाम कैसे लग गया।एंबुलेंस का लगातार सायरन बज रहा है,लेकिन आप लोगों ने जाम खुलवाने की जहमति नहीं उठाई।हालांकि वहां मौजूद लोगों ने तहसीलदार को जाम खुलबाते देखा उनकी तारीफ की है।अलीगंज नगर के हर चौराहे और तिराहे पर जाम की समस्या प्रतिदिन बनी रहती है।
वहीं सीएचसी अलीगंज मुख्य बाजार में होने के चलते आए दिन एंबुलेंस जाम में फंसी रहती हैं कई बार मरीजों की जान भी जा चुकी है ,जिसके कारण हर रोज हजारों की संख्या में लोग प्रभावित होते है। नगला पडाव, डाक बंगला, मुख्य बाजार, गांधी मूर्ति चौराहा, मातादीन चौराहा, सराय बस स्टैण्ड सहित कई इलाके जाम की समस्या से जूझते रहते है। इस समस्या के समाधान को लेकर कई बार नगर पालिका परिषद, व्यापार मण्डल एवं प्रशासन द्वारा बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकला। नगर में नो-एंट्री लागू न होने के यह समस्या बढती ही जा रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन कई स्थानों पर पुलिस पिकेट लगाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है,लेकिन जाम से जूझ रहे नगरवासियों को कोई भी सहूलियत नहीं है।
रोडवेज बस स्टैंड के सामने अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां पर कई बार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया है, लेकिन यह पुनः स्थापित हो जाता है। रविवार को अपराहन तहसीलदार संदीप सिंह किसी सरकारी कार्य हेतु वह अपनी सरकारी गाडी से जा रहे थे। इसी दौरान नगला पडाव पर विकराल जाम की स्थिति बनी हुई थी। जाम में सैकडों की संख्या में वाहन फंसे हुए थे। तहसीलदार संदीप सिंह अपने साथियों के साथ जाम को खुलवाने में लग गए। काफी देर प्रयास के बाद उन्होंने जाम में फंसी एम्बूलेंस को निकलवाया है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश