अलीगंज। नवयुग पूर्व विधायक के बेटे, भाजपा के पूर्व चेयरमैन बृजेश गुप्ता उर्फ राजू के घर के बाहर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जिसके बाद पूर्व चेयरमैन ने रैकी की आशंका जताई है। आशंका है कि उनके साथ कोई घटना हो सकती है। जिसके बाद वह रविवार को सीओ से जाकर मिले और सीसीटीवी फुटेज सौंपी है। अलीगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
थाना अलीगंज के मोहल्ला रामप्रसाद गौड निवासी बृजेश गुप्ता उर्फ राजू पूर्व चेयरमैन है और 10 मार्च को कहीं बाहर गए थे। देर रात बाहर से घर लौट कर आ रहे थे। देर रात वह अपने आवास पर पहुंचे। एक युवक छिपकर आ रहा था। बताया जा रहा है कि पूर्व पालिका अध्यक्ष ने उसे देख लिया और रोकने का प्रयास किया। इतना ही नहीं गाड़ी से उतरे सुरक्षाबलों ने पकड़ने का प्रयास भी किया। संदिग्ध युवक गाड़ी के पीछे होते हुए भाग गया।
चेयरमैन ने आशंका जताई है कि उनकी रैकी की जा रही है और उनके साथ कोई घटना भी हो सकती है। जिसके बाद पूर्व चेयरमैन ने थाना अलीगंज पुलिस को सूचना दी है। सीसीटीवी फुटेज चैक की गई। सीसीटीवी कैमरे में भी संदिग्ध युवक नजर आ रहा है। दीवार के पीछे खड़ा हुआ है। कोतवाली अलीगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक की तलाश करते हुए स्थानीय लोगों से जानकारी कर रही है। जानकारी मिलते ही सीओ सुधांशु शेखर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जानकारी ली है।
भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन बृजेश गुप्ता पूर्व विधायक गेंदालाल के बेटे है। इनके पिता पर भी पूर्व में कई बार हमले हो चुके है। सीओ का कहना है कि रविवार को पूर्व चेयरमैन आकर मिले थे और पूरी बात बताई है। ऐसा कोई बड़ा मामला नहीं है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
क्रॉसर
सीसीटीवी फुटेज में कैद संदिग्ध युवक, बड़ी घटना की जताई है आशंका
कुछ दिन पहले घर लौटते समय अचानक से भागा था युवक
युवक को पकड़ने का किया गया था प्रयास, अलीगंज पुलिस जांच में जुटी
वर्जन
एक युवक सीसीटीवी कैमरे में आया है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी गई है। अलीगंज पुलिस युवक को तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों से पुलिस जानकारी ले रही है।
श्याम नारायण सिंह, एसएसपी एटा।
पूर्व चेयरमैन के पिता रहे पूर्व विधायक,
अलीगंज। बता दें कि भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन बृजेश गुप्ता के पिता पूर्व विधायक गेंदालाल है। इनके पिता पर भी पूर्व में कई बार हमले हो चुके है। वर्तमान में व्यापारी नेता भी है। अलीगंज पुलिस पूरे मामले में कोई लापरवाही नहीं बरत रही है। युवक की तलाश में जुट गई है।