एसएसपी ने स्क्रैप व्यापारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
एटा। स्क्रैप व्यापारियों की अब नहीं चलेगी मनमानी, प्रत्येक कबाड़ खरीद का रखना होगा लेखा-जोखा, स्क्रैप कारोबार के क्रियाकलापों पर एटा पुलिस हुई सख्त, एसएसपी एटा ने जनपद भर के स्क्रैप व्यापारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा जनपद भर के स्क्रैप व्यापारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा की उपस्थित रहे। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक द्वारा स्क्रैप कारोबारियों को निर्देश दिए कि सभी कारोबारियों के पास जीएसटी नंबर होना चाहिए। सभी सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। कोई भी चोरी का माल न खरीदें। माल की खरीद और बिक्री का हिसाब रखेंगे, जिसके लिए रजिस्टर तैयार करेंगे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश