बर्मा माइंस थाना प्रभारी के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार और अपमानजनक भाषा के विरोध में भाजपाइयों ने SSP को ज्ञापन सौंपा।

झारखंड, जमशेदपुर।

भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के एक प्रतिनिधिमंडल ने बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से मुलाकात कर आज दिनांक 12 मार्च 2025 को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन बर्मामाइंस थाना प्रभारी दिलीप यादव द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह पप्पू के साथ किए गए अभद्र व्यवहार और देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपमानजनक भाषा के प्रयोग के विरोध में दिया गया।

बताया जा रहा है कि दिनांक 11 मार्च 2025 की रात एक मारपीट की घटना के संबंध में भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य एवं वरिष्ठ नेता राजेश सिंह पप्पू भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बर्मामाइंस थाना पहुंचे थे। जब वे थाना प्रभारी दिलीप यादव से उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात करने लगे, तो थाना प्रभारी ने भाजपा का नाम सुनते ही अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया और दुर्व्यवहार किया। यही नहीं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र आया, तो थाना प्रभारी दिलीप यादव ने प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी की।

जब श्री पप्पू ने इस व्यवहार की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही, तो थाना प्रभारी ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि “कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मैं विधायक दल के नेता प्रदीप यादव का सगा भाई हूं, जाओ जो करना है कर लो।” भाजपाइयों ने बताया कि थाना प्रभारी दिलीप यादव अक्सर अपने भाई विधायक प्रदीप यादव के नाम पर धौंस दिखाते हैं और कानून -व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हैं।

उनके थाना में जॉइन करने के बाद से थाना क्षेत्र में अपराधों में भारी वृद्धि हुई है। चोरी, लूट, ब्राउन शुगर का कारोबार, गांजा तस्करी और स्क्रैप चोरी जैसी अवैध गतिविधियाँ तेजी से बढ़ी हैं। लेकिन थाना प्रभारी इन अपराधों को रोकने के बजाय अपराधियों को संरक्षण देने और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने में व्यस्त रहते हैं। भाजपाइयों ने इस पूरे घटनाक्रम की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से निम्नलिखित माँग किया है:-
1 थाना प्रभारी दिलीप यादव को अविलंब निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए।
2 प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले थाना प्रभारी पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
3 बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
4 भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के साथ पुलिस अधिकारियों का व्यवहार मर्यादित और कानूनसम्मत हो।

भाजपाइयों ने मीडिया को बताया कि यदि शीघ्र ही इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक और संवैधानिक दायरे में रहते हुए आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। उपरोक्त के दौरान मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री संजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष बाबुआ सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सागर राय, बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, बर्मामाइंस पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक झा, सतवीर सिंह सोमू, जिन्टू सिंह, वीर सिंह समेत अनेक भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *