
संतकबीरनगर। जिले के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के मेहदूपार गांव के कुएं में महिला की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भुलकी गांव के बाबूराम की पत्नी सुनीता के रूप में हुई है। उनकी उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है।परिजनों ने बताया कि महिला की काफी दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं थी।धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के भुलकी गांव निवासी बाबूराम की पत्नी सुनीता शुक्रवार को शाम को बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने धर्मसिंहवा थाने पर शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को बगल के गांव मेहदूपार में एक कुएं से बदबू आने के बाद लोगों ने शव को देखा शव को कुएं से बाहर निकला गया तो उसकी पहचान सुनीता के रूप में हुई।धर्मसिंहवा पुलिस ने पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।