अलीगंज।अलीगंज क्षेत्र में बीती देर शाम एक बुग्गी चालक अपनी बुग्गी सजाकर घर से अलीगंज आ रहा था घर के रास्ते में 33 हजार की लाइन थी यह लाइन काफी नीची थी।किसी तरह बुग्गी चालक लाइन की चपेट में आ गया और चालक को करंट लगते ही दूर गिरा वही उसकी बग्गी में घोड़े झटपटा कर मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना की सूचना पर मौके पर गांव के लोग व परिजन आ गए।मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुँच गयी।
आनन फानन में घयाल बुग्गी चालक को फरुखाबाद के लोहिया अस्पताल में इलाज के लिये परिजन ले गये। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के ग्राम गेवर असदुल्लापुर निवासी राकेश पुत्र मंगली प्रसाद जो अपनी घोड़े बुग्गी से अपना व परिवार का भरण पोषण करता था।शुक्रवार की देर शाम राकेश अपनी घोडा बुग्गी लेकर अलीगंज के मोरश्री गेस्ट हाउस में किसी की बारात चढ़ाने के लिये घर से अलीगंज आ रहा था।
रास्ते में 33 हजार की बिजली की लाइन थी उस समय बिजली दौड़ रही थी।बुग्गी चालक अपनी घोडा गाड़ी को लेकर 33 हजार की लाइन के नीचे से गुजर रहा था विधुत लाइन ऊपर से गुजर रही किसी तरह बुग्गी चालक को तेज करंट लगा करंट लगते ही वह बुग्गी से दूर गिर गया और वहः गम्भीर रूप से घायल हो गया।लेकिन बुग्गी में लगे दो घोड़ों की मौके पर ही मौत हो गयी थी घटना की सूचना गांव में पहुँच गयी परिजन व ग्रामीण मौके पर आ गए।
उपचार के लिये बग्गी चालक को फरुखाबाद के लोहिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वही बिजली विभाग के कर्मचारी झूलते तारो को ऊचा करने में जुट गए। मृतक घोड़ों को पीएम हेतु पशु चिकित्सा डॉक्टर को बुलाया गया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश