अलीगंज।अलीगंज थाना क्षेत्र में दबंगों ने दलित परिवार के साथ मारपीट कर दी यह घटना उस समय घटित हुई जब ये लोग अपने खेत से जानवरो के लिये चारा लेने गए थे। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार निर्मल कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम हरसिंहपुर थाना अलीगंज में तहरीर में बताया कि दिनांक 23 नबम्बर 2023 को शाम के समय गाय भैस आदि के लिये चारा काटने के लिये गया था मेरे गाटा संख्या 244/0.79 भूमि पर बाजरे की फसल खड़ी है। वही पहले से मेड पर जयपाल मानपाल सहित अन्य 6 लोग बैठे थे मेरे पहुँचते ही गाली गलौज करने लगे जब विरोध किया तो मेरी वेटी सोनम भतीजा राजीव भाभी लीलावती के साथ मारपीट करने लगे और लात घूसों से मारने लगे वही मेरी वेटी की उक्त लोगो ने खींच कर लज्जा भंग की। चीख पुकार सुन कर कुछ लोग मौके पर आ गए और उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए कहा कि साले तूने शिकायत की तो जान से मार देंगे।पीड़ित सहित सभी के चोट लगी है।पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जयपाल मानपाल सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया।वही दूसरे पक्ष ने अपनी तहरीर में सुनील पुत्र जयपाल निवासी ग्राम हरसिंहपुर ने बताया कि में अपने खेत पर परे वट कर रहा था नरेन्द्र सहित आठ लोगों लाठी डंडों व लाइसेंसी असलाह से लैस होकर आये और मेरे साथ मारपीट कर दी।पुलिस दोनों पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश