पत्रकार आशुतोष सिंह माण्डा
नवयुग हिंदी समाचार
मेजा प्रयागराज रेलवे स्टेशन मेजा रोड में वाणिज्य विभाग कार्यालय में मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक पद से हरी विलास 30 सितंबर 2024 को सेवानिवृत हुए इनके उपलक्ष में 6 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया ,विदाई समारोह में स्टेशन अधीक्षक मेजा रोड ,
स्टेशन अधीक्षक मांडा रोड एवं
आरपीएफ स्टाफ मांडा रोड ,कमर्शियल स्टाफ मेजा, कमर्शियल स्टाफ माण्डा कमर्शियल स्टाफ मिर्जापुर सभी लोगों ने माला पहनाकर एवं चिन्ह भेंट सम्मानित किया स्टेशन अधीक्षक मांडा रोड सेवालाल ने कहा की विदाई का समय वास्तव में बहुत दुखदाई होती है
लेकिन यह तो वह व्यवस्था का नियम है कि सभी कर्मियों को एक दिन सेवा निवृत होना पड़ता है चाहे वह सरकारी संस्था में काम करता हो या सरकारी संस्था में स्टेशन अधीक्षक मेजा रोड ने कहा की हरविलास जी ने सेवा काल के दौरान अपने दायित्वों का गंभीरता से पालन किया, इस मौके पर आए हुए अतिथियों का मुख्य पर्यवेक्षक शिव प्रसाद सभी का स्वागत किया इस मौके पर अनिल कुमार, एस के दुबे ,सतीश सिंह , दिपाली चौरसिया, आयुषी ,राकेश पटेल प्रशांत कुमार ,सुमित श्रीवास्तव रोहित कुमार ,मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे,,