तह. केसली /जिला सागर मध्य प्रदेश
महेन्द्र सिंह/नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
शासकीय प्राथमिक शाला भवन स्कूल ग्राम डोमा जैतपुर स्कूल के हेड मास्टर राजाराम लोधी एवं शिक्षकों द्वारा स्कूल टेम टेंपल नहीं खोला जा रहा है| और बच्चों के द्वारा बताया जा रहा है की 11:00 शिक्षक स्कूल आते थे एवं अब 11:00 भी स्कूल नहीं आते हैं | शिक्षक समय पर स्कूल नहीं खुल रहे हैं एवं बच्चे स्कूल के बाहर बैठे बैठे हुए अपने घर चले जाते हैं शिक्षक स्कूल समय पर नहीं आते हैं और तीन दिन से स्कूल नहीं खुल रहा है जो शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है एवं गांव वालों का कहना है कि बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैंऔर जो शासन प्रशासन के कर्मचारियों के द्वारा बड़ी लापरवाही से शिक्षक गण स्कूल नहीं खुल रहे हैं पाई जा रही है| आय दिन बच्च स्कूल का चक्कर लगाती अपने घर वापस चले जाते हैं प्रशासन से कहना है कि शिक्षक गण पर कड़ी कड़ी कार्रवाई की जाए||