कक्षा 7 की छात्रा स्कूल से नही पहुँची घर- मिला शव।
पुलिस मौके पर
अलीगंज! अलीगंज क्षेत्र एक सनसनी खेज मामला सामने आया है।बताया गया कि स्कूल में पड़ने बाली कक्षा 7 की बालिका का शव एक मक्के के खेत में मिला जैसे ही इसकी सूचना गांव बालों को हुई तो वे भी मौके पर आ गए चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज क्षेत्र के ग्राम झकरेई निवासी मुरारी लाल की पुत्री निशा उम्र लगभग 15 वर्ष रोजाना की भांति गांव के सरकारी स्कूल उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम झकरेई में पढ़ने गयी थी विद्यालय की दोपहर 2 बजे छूट्टी हो गयी लेकिन बच्ची घर नही पहुँची।
परिजनों ने खोजबीन की लेकिन पता नही चला कुछ समय बाद एक शव मक्का के खेत में पड़ा मिला जिसकी सूचना गांव में फैल गयी जब मौके पर जाकर देखा वहः वच्ची मक्के के खेत में अपने बैग के साथ मृत अवस्था में मिली मौके पर कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह घटना स्थल पर पहुँच गये जाँच पड़ताल जारी है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश