करंट लगने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मृतक का फाइल फोटो

संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़या, पोस्ट बेलराई में रविवार सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया।

बजही गांव निवासी थाना बखिरा अंगद कुमार अर्कवंशी पुत्र अनिल अर्कवंशी अपने मामा विनोद अर्कवंशी के यहां ग्राम बढ़या में लगभग दस वर्षों से रहकर किराने की दुकान चलाता था। परिजनों के अनुसार रोज की तरह रविवार सुबह करीब आठ बजे वह दुकान पर पहुंचा। दुकान की साफ-सफाई करने के बाद दुकान में लगा इनवर्टर बैटरी ठीक कर रहा था, तभी करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


परिजनों ने बताया कि कुछ देर बाद जब एक ग्राहक दुकान पर पहुंचा तो अंगद मृत अवस्था में पड़ा मिला। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी मेहदावल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन शव को वापस बढ़या ले आए। मिली जानकारी अनुसार अंगद की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। उसका डेढ़ वर्ष का एक बेटा है, जिसका नाम गोलू है। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।
सूचना पर धर्मसिंहवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *