डीएम ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित, खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुऐ हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने उ0प्र0 खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में मेजर ध्यान चन्द्र जी के जन्म दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस-2024 के शुभ अवसर पर दिनांक 27 से 30 अगस्त 2024 तक आयोजित विभिन्न खेलों के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने मुख्य अतिथि को साफा बांधकर एवं बैच लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया। जिलाधिकारी द्वारा 100 विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया। जिलाधिकारी से पुरस्कार पाकर खिलाडी बहुत खुश थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा खिलाडियों से संवाद कर स्टेडियम में बेहतर सुविधायंे उपलब्ध कराने हेतु सुझाव मांगे जिस पर खिलाडियों द्वारा जिम हेतु एक बडा हॉल बनाने के लिए आग्रह किया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अश्वासन दिया गया कि जल्दी स्टेडियम में जिम हाल बनेगा। जिलाधिकारी द्वारा खिलाडियों को हर सम्भव मदद करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
कार्यक्रम का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक इन्द्रेश पाण्डेय द्वारा किया गया। उप क्रीडाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रमेश प्रसाद, जिला फुटबाल संघ के सचिव बी0के0 विश्वास, जिला वालीबाल संघ के सचिव चन्द्रबली यादव, श्रीमती कंचन शुक्ला सहायक (व्यायाम शिक्षिका), अनूप पाण्डेय जिला समन्वयक दिव्यांगजन बस्ती, व स्टेडियम के समस्त कर्मचारी एवं खेल प्रेमी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *