बलहा के बंजरिया में नहीं जमवाया गया कूड़ादान ऊपर ही रख दिया

पंचायत के लोगो ने लगाया आरोप अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी कार्यवाही शून्य

दैनिक नवयुग समाचार पत्र क्राइम ब्यूरो आकाश मिश्र बहराइच

बहराइच के ब्लाक बलहा के ग्राम पंचायत बंजरिया में कूड़ेदान के लिए रखे जा रहे डिब्बों की नहीं है कोई परवाह वही सूत्रों ने बताया कि बंजरिया में गीले व सूखे कचड़े के लिए जो डिब्बों रखवाए गए हैं वह ऊपर ही रखवा दिए गए हैं

जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी रविंद यादव को अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत अधिकारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है बात को मजाक में ले लेते हैं वहीं ग्राम पंचायत निवासी बंशी लाल ने बताया है कि ग्राम पंचायत बंजरिया में सूखे व गीले कुडेदान ने लिए आए डिब्बों को ऊपर ही रखवा दिया गया है उसको जाम नहीं करवाया गया है वहीं न तो ग्राम प्रधान ध्यान देते हैं न ग्राम पंचायत अधिकारी कई बार अवगत कराने के बावजूद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है वहीं एक बार इस मामले में फिर बंजरिया की न्यूज सामने आ रही है वहीं गांव निवासी ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बच्चे इसको हिला रहे हैं कहीं दिक्कत हो सकती हैं वहीं मामले पर ग्राम प्रधान को अवगत कराने की कोशिश की लेकिन फोन नहीं उठा वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी रविंद यादव से मामले में मीडियाकर्मी ने जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन घंटी बजती रही फोन नहीं उठा लेकिन देखना यह है मामले पर क्या कार्यवाही होती है मामले पर खंड विकास अधिकारी बलहा क्या करते हैं कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!