संतकबीरनगर।भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले में था भूंकप से भीषण तबाही हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार सौ से अधिक लोगों की जाने गई है कई घायल हुए हैं।
जाजरकोट यूपी और बिहार के करीब है। इस वजह से उत्तर भारत के साथ ही पूर्वी भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
शुक्रवार को देर रात 11.35 बजे जब भूकंप आया उस समय तक अधिक लोग सो चुके थे। ऐसे में अचानक भूकंप के झटकों से लोगों की नींद खुल गई। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप के झटकों से घर का सामान हिलने लगा। भूकंप के बाद लोग अपने घरों के भीतर जाने से डर रहे थे। लोगों के मन में डर था कि कहीं भूकंप के झटके दुबारा ना आ जाएं। मेहदावल तहसील क्षेत्र के बौरब्यास में लोगों ने कहा कि उन्हें भूकंप के झटके 15 से 20 सेकंड तक महसूस हुआ। लोगों ने बताया कि अभी हम लोग सोने की तैयारी में थे तभी अचानक पलंग हिलने लगा।