माधौगढ जालौन उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़कुला (कंपोजिट) में परीक्षाफल,पुरस्कार एवम पुस्तकों को वितरित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी ने विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी माधौगढ़ मुक्तेश कुमार ने बच्चों को परीक्षाफल तथा पुरस्कार वितरित किये । कार्यक्रम की शुरुआत में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने मां सरस्वती की वन्दना गीत एवं नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की।
इस मौके पर ब्लाक माधौगढ़ के ARP विनय दीप तिवारी एवम संत कुमार ने बच्चों को निपुण मेडल प्रदान किए। इस मौके पर यूटा ब्लॉक अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को बैच लगाकर सम्मानित किया । ग्राम प्रधान उपेन्द्र सिंह की उपस्थिति मे विद्यालय में पुस्तक वितरण कार्यक्रम भी हुआ। परम्परा के अनुसार कक्षा-7 के छात्रों ने कक्षा-8 के छात्रों को उपहार देकर उनका विदाई समारोह किया। इस अवसर पर यूटा के पदाधिकारी एवं शिक्षक जितेन्द्र बाबू, मो० सैफ खान एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विद्यालय के स्टॉफ में श्रीमती आभा तिवारी श्रीमती प्रियंका देवी श्रीमती रोशनी श्रीमती मधुबाला आशुतोष द्विवेदी रणकेन्द्र पाल सिंह बृजेन्द्र कुमार एवं समस्त आगंनबाड़ी स्टाफॅ