चीख पुकार सुन दौड़े ग्रामीण,मलबे से निकाला बाहर
अलीगंज। जसरथपुर थाना क्षेत्र के नादराला गांव में पुराने मकान की छत भरभराकर गिर गई। पुराने मकान के मलबे में एक ही परिवार के चार लोग दब गए। घटना प्रातः 4:30 बजे की है। जब परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे। मलबे में दबे लोगों को मलबे से बाहर निकाला और अलीगंज स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है ।चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद सैफई हायर सेंटर रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार अत्यधिक बरसात होने के कारण शाह आलम पुत्र जब्बार खान का बारहों पुराना मकान ढह गया।मलबे में उनके ही परिवार की मेहरुन्निशा उम्र 45 वर्ष, राबिया बानो उम्र 18 वर्ष, नाजिया बानो उम्र 13 वर्ष, तारिक खान उम्र 11 वर्ष घायल हो गए। घायलों का सैफई मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। चारों को गम्भीर चोट आई है।मकान गिरने से घर का कीमती सामान दब गया भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे है नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है।
गांव के प्रधान प्रतिनिधि बल्लू खा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह सूचना मिलने के बाद गांव के लोग पहुंचे मलबे से दबे हुए लोगों को बाहर निकाला चार लोग घायल हुए है ।घायलों का सैफई में उपचार चल रहा है।घर में रखे कीमती सामान का नुकसान हुआ है।राजस्व टीम को सूचना कर दी गई है।
पड़ोस के ही रहने वाले गुलफाम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के कारण मेहरुन्निसा की छत क्षतिग्रस्त होकर गिर गई जिसकी वजह से घर के अंदर सो रहे लोग दब गए और घायल हो गए घर में रखा सामान इसका भारी नुकसान हुआ है।
सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हैं।घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है ।नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।हर सम्भव मदद की ം
दिलीप सिंह मंडल ब्योरो एटा उतर प्रदेश