राहगीरों पर हमले जारी, दो दिन में दो लोग जख्मी, वन विभाग बेखबर
दैनिक नवयुग समाचार पत्र
आकाश मिश्र बहराइच
महसी के ग्राम पंचायत बहोरिकपुर के मजरा तिवारीपुरवा में एक लंगूर ने दहशत फैला रखी है। पिछले तीन महीनों से यह लंगूर राहगीरों पर हमला कर रहा है एक दिन पूर्व ही बल्दीपुरवा के अभिषेक चौहान धान कूटने की मशीन लेकर गांव आए थे लंगूर ने उन पर हमला कर जांघ पर काट लिया ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से लंगूर को भगाया। अभिषेक को प्राथमिक उपचार के बाद गांव से बाहर भेजा गया वहीँ अगली सुबह करीब 10 बजे रेहुआ मंसूर निवासी ओम नारायण मिश्र पर लंगूर ने हमला किया।
वे बाइक से गिर गए और घायल हो गए दस दिन पहले स्थानीय निवासी राजीव कुमार द्विवेदी की पत्नी भी लंगूर के हमले का शिकार हुईं ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग और प्रशासन को कई बार सूचना दी गई है वीडियो भी भेजा गया है। लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। लोग गांव में आने-जाने से डर रहे हैं डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि वे इस जानकारी को आगे भेज देंगे।