रिजर्व पुलिस लाइन्स बहराइच में परम्परागत व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के उपरान्त विभिन्न भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया प्रस्तुतीकरण ।

दिनांक 16.08.2025 को जिलाधिकारी बहराइच अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन, बहराइच में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महिलाओं व बच्चों सहित आम जनमानस का बड़ा जनसमूह उपस्थित रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महामंडलेश्वर श्री सिद्धनाथ मंदिर स्वामी रवि गिरी जी महाराज की गरिमामय उपस्थिति में विधि- विधान के साथ भगवान श्रीकृष्ण के पूजन एवं आरती से हुआ, जिसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई । कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चे, पुलिसकर्मियों, उनके परिवार एवं अन्य लोगों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं ।

इसके अतिरिक्त ही, जनपद के समस्त थानों पर भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व विधिवत रूप व हर्षोउल्लास से मनाया गया । जनपद के प्रत्येक थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान किए गये और स्थानीय जन समुदाय के साथ मिलकर इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाया। प्रत्येक थाने में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष पूजा, भजन-कीर्तन, और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शांतिपूर्ण और उल्लासमय वातावरण में संपन्न हुआ। पुलिस बल ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखी गयी, जिससे कि जनपदवासी इस पर्व को सुरक्षित और सुखद तरीके से मना सकें ।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधिकारीगण व अन्य गणमान्य व्यक्ति अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *