जीडी इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम वार्षिकोत्सव की रही धूम वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल, किए गए पुरस्कृत

अलीगंज। जीटी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उत्साहवर्धन किया तथा अच्छी तरह से पढाई कर देश का नाम रोशन करने को कहा। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, एडी बेसिक शिक्षा कृपाशंकर वर्मा, फिरोजाबाद डायट के उपप्राचार्य दीवान सिंह, प्रबंधक सुल्तान सिंह, उपप्रबंधक यश कुमार ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ बच्चों की टोली द्वारा किया गया। इसके उपरान्त बच्चों ने ताईक्वांडो, देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्यों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों के कार्यक्रमों को खूब सराहा गया तथा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि सुजीत गुप्ता बाॅबी, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रेखा शाक्य, जिला महामंत्री आशीष राजपूत, विद्यालय के प्रबंधिका सुधा यादव, प्रधानाचार्य त्रिपुरेश पांडेय, अशोक यादव, उप प्रधानाचार्य एसपी सिंह मिश्रा, प्रवीण सक्सेना, गोपाल शर्मा, प्रदीप सिंह, सभी अध्यापक मंदाकिनी अग्रवाल, श्रीमती नीलम सिंह , विजय बहादुर, श्रद्धा मिश्रा, दीपक, विनय गुप्ता, अनुभव जैन, अभयदीप, अभय चौहान, सुशील, प्रियांशी, तनीशा, ललित पाठक, अभिषेक, अंजना, संपना, ज्योति, अंशु, अंकित, शाना, एहलम, प्रीति, शिल्की, प्रेरणा सहित अभिभावक मौजूद रहे।

विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि आधुनिक युग में अभिभावकों को अपने बच्चों को पढाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पुरस्कृत करने से उनमें उत्साह का संचार होता है तथा बच्चों में एक-दूसरे नम्बर वन बनने के लिए प्रतिस्पर्धा बनती है।

प्रबंधक सुल्तान सिंह ने कहा कि स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढाया जा रहा है। बच्चों को पुरस्कार देने से उनमें पढाई के प्रति अच्छा नजरिया रहता है।

प्रधानाचार्य त्रिपुरेश कुमार पाण्डेय ने मंच से विगत वर्षो में विद्यालय की उपलब्धि पर प्रकाश डाला तथा आने वाले समय में शैक्षिक उन्नयन हेतु विद्यालय प्रबन्धन के आगामी प्लान के बारे में भी अभिभावकों को अवगत करवाया।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!